लापता दो बच्चो को जानकीपुरम पुलिस ने हरियाणा से किया सकुशल बरामद
सौरभ जायसवाल लखनऊ।जानकीपुरम चन्द्रिका टावर की रहने वाली सटटो ने 4 अक्टूबर को अपने दो बच्चो की गुमशुदगी थाना जानकीपुरम में दर्ज कराई थी जिसपर जानकीपुरम पुलिस ने दोनों बच्चो को सकुशल बरामद किया है।इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने बताया है कि मोसिन(4),नूरजहाँ(8) को गुरुवार को बदरपुर बार्डर फरीदाबाद हरियाण…