सौरभ जायसवाल
लखनऊ।निजी सोसाइटी की तरफ से सोमवार को झुग्गी झोपड़ी में बच्चों और बड़ों को स्वेटर,शाल,जैकेट जैसे कई वस्त्र बांटे गये।सामाजिक कार्यकता नसरीन जावेद का कहना है की निजी सोसाइटी की ओर से प्रत्येक वर्ष गरीबो को निःशुल्क गर्म वस्त्र बांटे जाते है लगभग सैकड़ो गरीबो को वस्त्र बांटे गये है सर्दियां शुरू होते ही और भी कई गरीबो को गर्म वस्त्र बांटे जायेंगे