सौरभ जायसवाल
लखनऊ।सरोजनीनगर क्षेत्र में डूडा कालोनी की रहने वाली रेखा द्वारा दो वर्ष पूर्व चोरी के आरोप में फसाने को लेकर युवक ने बदला लेने के लिये 15 अक्टूबर को रेखा पर बांके से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था जिसपर मंगलवार को सरोजनीनगर इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह,एसआई दिनकर वर्मा सहित प्रभारी सर्विलांस संजय शुक्ला ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।सीओ अमित कुमार राय ने बताया है कि 15 अक्टूबर को रेखा की हत्या करने वाले शाहिद अली(36) कर्नलगंज गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है गहन पूछताछ में शाहिद ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व मृतका रेखा ने टैम्पो चोरी के मुकदमे में फंसाया था तथा हमारी नाबालिग लड़की को भगाने में रेखा का अहम रोल था जिसपर रेखा से बदला लेने के लिये 15 अक्टूबर को वाहन यूपी 35 वी 2580 पर बिठाकर कालिया खेड़ा के जंगलों में दुपट्टे से गला कसकर बांके से हमला करके हत्या कर दी थी।श्री राय ने जानकारी देते हुये बताया कि हत्या में प्रयोग बांका सहित खून से लतपथ दुपट्टा बरामद करके शाहिद को जेल भेज दिया गया है