सौरभ जायसवाल
लखनऊ।जानकीपुरम क्षेत्र में सोमवार को कोलकाता की रहने वाली काल्पनिक नाम गीता(25) को मड़ियांव से मोटरसाइकिल पर सवार गीता का मित्र निर्मल सिंह अपने साथी के साथ गीता को छोड़ने चारबाग जा रहा था तभी रास्ते मे निर्मल ने मोटरसाइकिल सीतापुर की ओर भागने लगा जिसपर गीता ने विरोध किया तो मोटरसाइकिल की गति को अधिक तेज करते हुये भागने लगे तभी गीता चलती मोटरसाइकिल से कूद गई जिसपर घायल अवस्था मे गीता ने जानकीपुरम पुलिस को जानकारी देते हुये निर्मल और उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने बताया है कि गीता को अगवा करने वाले निर्मल सिंह निवासी सकरन सीतापुर सहित उजित कुमार निवासी नीम गांव लखीमपुर को गिरफ्तार किया गया है जबकि गीता कोलकाता से लखनऊ में घरो में खाना बनाने का काम करती है जो सोमवार को मड़ियांव से चारबाग रेलवे स्टेशन जा रही थी पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से अपहरण करने में प्रयोग मोटरसाइकिल प्लेटिना यूपी 31 यू 8782 बरामद करके जेल भेज दिया गया है