मारफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सौरभ जायसवाल


लखनऊ।इन्दिरानगर क्षेत्र में लोगो को मारफीन बेचने वाले दो तस्करो को इन्दिरानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा का कहना है कि मारफीन की तस्करी करने वाले इन्दिरानगर के निवासी शहजादे(28) सहित हसनैन(23) को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक सौ पांच ग्राम मारफीन,तस्करी करने में प्रयोग मोटरसाइकिल हीरो होण्डा यूपी 32 एचएफ 7509,बैट्री रिक्शा यूपी 32 के 9434 बरामद करके जेल भेज दिया गया है