सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने वाले दर्जनों जुआरियों को पुलिस ने दबोचा

सौरभ जायसवाल


लखनऊ।जानकीपुरम विस्तार में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुये तीन जुआरियों को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि पांच मोटरसाइकिलो सहित चार मोबाइल,दो हजार रुपये ताश के बावन पत्तो के साथ हरीशचन्द्र निवासी गोखले मार्ग हज़रतगंज,हेमेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी गुड़ीयन पुरवा जानकीपुरम, शम्भू धोबी निवासी सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है जबकि मौके से फरार कुछ जुआरियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।दूसरी ओर बीकेटी सीओ डॉ बीनू सिंह ने बताया है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे बीकेटी के रहने वाले शीलू विश्वकर्मा,हर्षवर्धन,श्रीराम,आशीष कुमार,सुनील कुमार,कन्हईलाल,अरविंद कुमार को ढाई हजार रुपये,बावन पत्ते ताश के साथ गिरफ्तार किया गया गया इसी प्रकार थाना इटौंजा क्षेत्र में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार,अखिलेश,रामदीन सिंह को इटौंजा पुलिस ने छह हजार रुपये सहित बावन पत्ते ताश के साथ गिरफ्तार किया है