सौरभ जायसवाल
लखनऊ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की सचिव नीलम साहनी एवं संयुक्त सचिव राधिका चक्रवर्ती ने सोमवार को ठाकुरगंज स्थित भारतीय समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित सिद्धार्थ नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और केंद्र में चल रहे आईआरसीए कार्यक्रम के संचालक व कार्यरत स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए अपने सुझाव दिए।निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी, राज्य मदध निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी जलज मिश्रा भी मौजूद रहे।भारतीय समाज सेवा संस्थान के चेयरमैन महावीर प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुये पूर्ण जानकारी सांझा की